वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास आतंकी हमला, 8 की मौत

वर्ल्ड सेंटर मेमोरियलन्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में वर्ल्ड सेंटर मेमोरियल के पास मंगलवार को एक ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हमलावार का नाम सेफुलो साइपोव बताया जा रहा है जिसकी उम्र 29 साल है। आरोपी के पास से 2 नकली बंदूके भी बरामद हुई हैं। बता दें कि लोगों को कुचलने के बाद ट्रक ने एक स्कूली बस को भी टक्कर मारी, जिसमें 3 बच्चे सवार थे। इस हमले को न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लाजियो ने एक आतंकी हमला करार दिया है।

वहीं न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि फिलहाल सभी सूचनाएं प्रारंभिक हैं। इनकी पुष्टि की कोशिश की जा रही है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और लगातार उन्हें इसका विस्तृत ब्यौरा दिया जा रहा है। यह घटना लोअर मैनहटन की है जहां से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल काफी नजदीक है. न्यूयार्क मेयर ने इसे ‘आतंकी कार्रवाई’ बताया है।

बता दें कि अमेरिका के मैनहटन में हमेशा हाई सिक्योरिटी अलर्ट रहता है। मैनहटन 16 लाख से ज्यादा आबादी वाला शहर है। मैनहटन अमेरिका का प्रमुख आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र है। अमेरिका की कई बड़ी रेडियो, टीवी और दूरसंचार कंपनियां मैनहटन में ही मौजूद हैं।

LIVE TV