देश

ईरान के टॉप अधिकारी ने मुंबई में भारत के डिप्टी NSA से की मुलाकात: सुरक्षा पर चर्चा

ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी अली लारिजानी ने मुंबई में भारत के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर पवन कपूर से मुलाकात की और दोनों के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई।

ईरान के मुंबई स्थित कांसुलेट जनरल ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, “अली लारिजानी ने भारत के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर पवन कपूर से मुलाकात की और उनके साथ वार्ता की।”

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब ईरान-अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है और क्षेत्रीय सुरक्षा, न्यूक्लियर मुद्दों तथा द्विपक्षीय सहयोग पर वैश्विक ध्यान बना हुआ है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में यह कदम माना जा रहा है।

अभी तक मुलाकात में हुई चर्चा के विस्तृत बिंदुओं का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय स्थिरता, आतंकवाद विरोध और द्विपक्षीय हितों पर विचार-विमर्श किया।

Related Articles

Back to top button