Pro Kabaddi 2021: “कबड्डी-कबड्डी” की आवाज से गूंजेगा पूरा देश, आठवां सीजन जल्द होगा शुरू

क्रिकेट प्रेमियों के अलावा अब कबड्डी (Kabaddi) प्रेमियों का इंतजार भी खत्म हो गया है। “कबड्डी-कबड्डी” की आवाज से पूरा देश गूंज उठेगा। इसके साथ ही कबड्डी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि पिछले साल कोरोना की वजह से इस लीग का आयोजन नहीं हो सका था। ऐसे में फैंस को लंबे समय से इस रोमांचक लीग का इंतजार था। बहुत जल्द ही वे अपने मन पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर ‘कबड्डी-कबड्डी’ करते हुए देख पाएंगे। प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। जल्द ही वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीम को कबड्डी खेलते हुए देख सकेंगे।

22 दिसंबर से शुरू होगी लीग-
प्रो-कबड्डी लीग के आयोजकों ने फर्स्ट हाफ का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक खेल की शुरुआत 22 दिसंबर से हो जाएगी। पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवा एक दूसरे से भिड़ेंगे। जबकि तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह सभी टीमें काफी मजबूत है और ऐसे में टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने की भी पूरी उम्मीद है।

रोमांचक होगी कबड्डी लीग-
प्रो-कबड्डी लीग में देश और दुनिया के तमाम स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। पिछले कई सीजन भी काफी शानदार रहे हैं और लोगों ने इस खेल को काफी पसंद भी किया है। उम्मीद है कि 2 साल बाद आयोजित हो रही प्रो कबड्डी लीग का दर्शक खूब लुत्फ उठा सकेंगे। साल 2019 में प्रो कबड्डी लीग का खिताब बंगाल वॉरियर्स ने जीता था। फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब जीता था।

बेंगलुरु को मिली मेजबानी-
पीकेएल के आयोजकों ने मेजबान के लिए अहमदाबाद और जयपुर के बारे में विचार किया लेकिन बाद में बेंगलुरु को मेजबानी सौंपने का फैसला किया। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बायो-बबल तैयार किया जाएगा। 

पीकेएल में भाग लेंगी 12 टीमें-
प्रो कबड्डी लीग में 12 टीमें भाग लेंगी जिनमें बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजराज जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाईवाज, तेलुगु टाइटन्स, यू मुम्बा, और यूपी योद्धा की टीमें शामिल हैं। 

LIVE TV