Russia और Ukraine बीच युद्ध जारी, QUAD के वर्चुअल बैठक में शिरकत करेंगे PM Modi

दिलीप कुमार

एक ओर रसिया और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, वहीं दूसरी ओर गुरूवार को क्वाड (QUAD) के सदश्य देशों का वर्चुवल बैठक आयोजित होने जा रहा है। इस बैठक में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। क्वाड कुल चार देशों का एक औपचारिक संगठन है। इस संगठन के सदश्य देश अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिय और भारत है।

आज के वर्चुअल बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम फुमियो किशिदा शामिल होंगे। सितंबर 2021 के शिखर सम्मेलन के बाद क्वाड का यह पहला बैठक होगा। आयोजित होने वाले वर्चुअल में चारों देशों के नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास के बारे में चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले महीने क्वाड देशों के विदेश मंत्री के स्तर का बैठक आयोजित हुआ था, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद शामिल हुए थे। उस दौरान चीन ने क्वाड को एशियाई नाटो का संज्ञा दिया था। इस एशियाई नाटो के अवधारणा को खारिज करते हुए एस जयशंकर प्रसाद ने कहा था कि कुछ प्रभावित पक्ष हैं, जो इस तरह की उपमा को आगे बढ़ाते हैं, जो गलत है। इसमें किसी को फसना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि चार देशों का यह समूह अधिक विविध और बिखरी हुई दुनिया का जवाब देने का 21 वीं सदी का एक तरीका है।

उन्होंने आगे क्वाड का अवधारणा बताते हुए कहा कि क्वाड चार देशों का समूह है। इन चार देशों का साझा हित, साझा मूल्य इस समूह में नीहित है। ये चारो देश दुनिया के चार कोनों पर स्थित है। इस समूह का मानना है कि दुनिया का कोई भी देश यहां तक अमेरिका भी अपने ताकत और शौर्य के सहारे वैश्विक चुनौतियों से निपटने की क्षमता नहीं रखते हैं। उन्होंने क्वाड को एशियाई नाटो कहे जाने को लेकर जोर देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से भ्रामक शब्दावली है और कुछ प्रभावित पक्ष हैं, जो इस तरह की उपमाओं को आगे बढ़ाते हैं।

विदेश मंत्री ने चीन के साथ एलएसी को लेकर तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि क्वाड का गठन 2017 में हुआ है और एलएसी पर 2020 में तनाव बढ़ा है। उन्हों आगे कहा कि क्वाड के सहयोगी सदश्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारे संबंध पिछले 20 वर्षों से अच्छे हैं। ये चारों देश आज यह मानते हैं कि अगर वे सहयोग करें तो सभी के लिए दुनिया एक बेहतर जगह होगी।

LIVE TV