खाशोगी की हत्या जघन्य अपराध : सऊदी क्राउन प्रिंस

रियाद| सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या को जघन्य अपराध बताया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मोहम्मद बिन सलमान ने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट सम्मेलन में लोगों को बताया कि वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खाशोगी की मौत से सऊदी अरब और तुर्की के बीच खाई पैदा नहीं होगी।

अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खाशोगी

उन्होंने कहा, “यह अपराध सऊदी अरब के सभी नागरिकों के लिए दर्दनाक है और मेरा विश्वास है कि यह दुनिया के हर शख्स के लिए पीड़ादायक है। यह एक जघन्य अपराध है, जिसे न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।”

यह भी पढ़ें:  जिंदल यूनीवर्सिटी क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल

बिन सलमान ने कहा, “आज सऊदी अरब इस मामले की जांच के लिए तुर्की सरकार के साथ मिलकर सभी कानूनी कदम उठा रहा है।”

सऊदी अरब द्वारा पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या की बात स्वीकारने के बाद यह पहला मौका है, जब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखी है।

गौरतलब है कि दो अक्टूबर को खाशोगी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास गए थे और तभी से लापता थे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे के चर्चा में आने के बाद सऊदी अरब ने दूतवास के भीतर खाशोगी की हत्या की बात कबूली थी।

LIVE TV