उत्तर प्रदेशमुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: हेलमेट पहने तीन शातिर लुटेरे प्रॉपर्टी डीलर के घर घुसे, परिवार को बंधक बनाकर लूटे 4 लाख नकद और सोने के जेवर

खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला लाल मोहम्मद में शुक्रवार देर रात तीन हेलमेटधारी लुटेरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर लुटेरों ने तमंचे के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और करीब 4 लाख रुपये नकद के साथ सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

घटना उस समय हुई जब परिवार के अधिकांश सदस्य रहमतनगर में एक शादी समारोह में गए हुए थे। घर में मौजूद लोगों को लुटेरों ने देखते ही हथियार के दम पर काबू कर लिया और हाथ-पैर बांध दिए। पहचान छिपाने के लिए सभी लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे। लूट की पूरी वारदात महज कुछ मिनटों में अंजाम देकर वे आराम से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही एसएसपी संजय वर्मा खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने पुलिस टीमों को लुटेरों की तलाश में छापेमारी करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के सख्त निर्देश दिए।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों तक पहुंच बना ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button