देशबड़ी खबर

ओडिशा: धेनकानाल में अवैध पत्थर खदान में विस्फोट, 2 की मौत; कई मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

ओडिशा के धेनकानाल जिले में एक अवैध पत्थर खदान में शनिवार देर रात हुए शक्तिशाली विस्फोट ने इलाके में दहशत फैला दी है। गोपालपुर गांव के पास मोतांगा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित इस खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। साइट पर बिखरा मलबा और बड़े-बड़े पत्थरों के टुकड़े गिरने से रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां आ रही हैं।

अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के बाद खदान के एक हिस्से में मिट्टी धंस गई, जिससे मजदूरों के दबने की संभावना बढ़ गई। रात होने के कारण शुरुआती रेस्क्यू में दिक्कत हुई, लेकिन रविवार सुबह से ऑपरेशन तेज कर दिया गया। सात रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है, जिसमें ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF), फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वॉड और हैवी मशीनरी शामिल हैं।

एक फायर अधिकारी ने कहा, “खदान में बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं। इन्हें हाथ से हटाना मुश्किल है, इसलिए हैवी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच चुकी है।”

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह खदान अवैध रूप से चल रही थी। धेनकानाल जिला खनन विभाग ने 8 सितंबर 2025 को ब्लास्टिंग की अनुमति न होने के कारण खदान मालिक को बंद करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध ब्लास्टिंग जारी थी। जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की निगरानी कर रहे हैं।

विपक्षी नेता नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हादसे की जांच हो और मजदूरों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन सटीक हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। जांच जारी है और अवैध खनन पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button