देश

बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान, किशनगंज में सबसे अधिक वोटिंग, नवादा में सबसे कम

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज मंगलवार को 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जोरों पर है। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के कारण शुरुआती देरी हुई, लेकिन अब प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सबसे अधिक मतदान किशनगंज जिले में 15.81 प्रतिशत हुआ, जबकि सबसे कम नवादा में 13.46 प्रतिशत रहा।

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है: पश्चिम चंपारण में 15.04 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 14.11 प्रतिशत, शिवहर में 13.94 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 13.49 प्रतिशत, मधुबनी में 13.25 प्रतिशत, सुपौल में 14.85 प्रतिशत, अररिया में 15.34 प्रतिशत, किशनगंज में 15.81 प्रतिशत, पूर्णिया में 15.54 प्रतिशत, कटिहार में 13.77 प्रतिशत, भागलपुर में 13.43 प्रतिशत, बांका में 15.14 प्रतिशत, कैमूर (भभुआ) में 15.08 प्रतिशत, रोहतास में 14.16 प्रतिशत, अरवल में 14.95 प्रतिशत, जहानाबाद में 13.81 प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.43 प्रतिशत, गया में 15.97 प्रतिशत, नवादा में 13.46 प्रतिशत तथा जमुई में 15.77 प्रतिशत। ये आंकड़े सुबह 9 बजे के हैं और दिन भर में मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की उम्मीद है।

पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर रिकॉर्ड 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था, जो राज्य के इतिहास का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। दूसरे चरण में 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, खासकर नेपाल सीमा से सटे जिलों में।

Related Articles

Back to top button