कानपुर देहात शॉकिंग मर्डर: बीमा के लालच में मां ने बेटे का सिर हथौड़ी से कुचलवाया, प्रेमी; ममता फरार
कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव में ममता नामक महिला ने अपने ही बेटे प्रदीप सिंह उर्फ सुक्खा की निर्मम हत्या करवा दी। पिता की मौत के बाद शुरू हुए अवैध संबंधों का विरोध कर रहा था बेटा, इसलिए बीमा पॉलिसी के चालीस-चालीस लाख रुपये से ज्यादा के चार क्लेम हासिल करने और प्रेमी मयंक कटियार के साथ बेरोकटोक जीने की चाह में ममता ने साजिश रची।
उसने मयंक और उसके भाई ऋषि कटियार के साथ मिलकर प्रदीप का अपहरण किया, हथौड़ी से सिर कुचलकर मार डाला और शव को कानपुर-इटावा हाईवे पर फेंक दिया ताकि सड़क हादसा लगे। लेकिन चचेरे भाइयों ने हत्या का शक जताया और पुलिस को सूचना दी। जांच में साजिश का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस ने मुठभेड़ में ऋषि और मयंक को पकड़ लिया जबकि हत्यारी मां ममता अभी फरार है। खूनी हथौड़ी बरामद हो चुकी है और दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। गांव में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस ममता की धरपकड़ में जुटी है।