उत्तर प्रदेशबलरामपुर

बलरामपुर में पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी घर में घुसी, सो रहे व्यक्ति की कुचलकर मौत; पुलिसकर्मी ने कह दिया ये

बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के परसपुर गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। हाइवे किनारे बसे इस गांव में पुलिस की एक अनियंत्रित गाड़ी घर में घुस गई, जिससे घर के बाहर बरामदे में सो रहे पंकज जायसवाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई। पंकज परसदा बाजार में किराना दुकान चलाते थे।

घटना रात करीब 11:30 बजे की है, जब तेज रफ्तार पुलिस वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पहले पंकज पर चढ़ा और फिर उनके घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन घायल पंकज को तुरंत तुलसीपुर सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

सीओ का बयान: स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा
सिटी सीओ डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की मोबाइल टीम नेपाल सीमा पर गश्त के लिए गई थी। लौटते समय वाहन की स्टेयरिंग जाम होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच की बात कही।

प्रभारी निरीक्षक बोले: परिजन दें तहरीर, खुद पर दर्ज करूंगा FIR
हरैया सतघरवा के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि यदि परिजन तहरीर देते हैं और उन्हें दोषी मानते हैं तो वह स्वयं पर भी मुकदमा दर्ज कराने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के साथ है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button