अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेश

अंबेडकरनगर: डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर में तीन की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

अंबेडकरनगर जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा अहिरौली के यादव नगर किराए के पास हुआ, जब बुलंदशहर से लौट रही डीसीएम पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम के केबिन में सवार तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ बैठे। मृतकों में डीसीएम चालक सुधीर कुमार (बुलंदशहर जिले के दवाई निवासी) और उनके चचेरे भाई धर्मवीर शामिल हैं। तीसरे मृतक की शिनाख्त अभी जारी है।

घायलों में बुलंदशहर निवासी सतीश चंद्र, महावीर, सुशील कुमार, राजेश, सत्य प्रकाश और छोटेलाल शामिल हैं। सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सभी पीड़ित श्रवण क्षेत्र में पिछले एक महीने से चल रहे मेले में खजला की दुकान लगाने आए थे। मेला समाप्त होने के बाद मंगलवार रात वे सामान लेकर बुलंदशहर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद डीसीएम में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button