उत्तर प्रदेशबरेली

बरेली: संपत्ति और लोन के विवाद में बेटे ने की पिता और सौतेले भाई की हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलगनी में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। संपत्ति के असमान बंटवारे और एक लाख रुपये के लोन को लेकर हुए विवाद में मकसूद खां (28) ने अपने पिता नन्हे खां (65) और सौतेले भाई मिसिरयार खां (35) को कार से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मकसूद अपनी ईको कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

क्या है पूरी कहानी?
नन्हे खां ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी हुस्नबानो (फरीदपुर के पदारथपुर गांव) से मिसिरयार खां और दो बेटियां, नसरीन और फरमीन, थीं। हुस्नबानो की मृत्यु के बाद नन्हे ने बहेड़ी के मितहापुर की जरीना से दूसरी शादी की, जिनसे मकसूद खां हुआ। जरीना करीब 20 साल पहले मकसूद को छोड़कर चली गईं। नन्हे ने दोनों बेटों का पालन-पोषण किया और उनकी शादी कराई। मिसिरयार गांव में किराना की दुकान चलाता था, जबकि मकसूद वैन चलाकर परिवार पालता था। नन्हे अपने बड़े बेटे मिसिरयार के साथ रहते थे, और मकसूद घर के दूसरे हिस्से में।

संपत्ति और लोन का विवाद बना हत्या की वजह
नन्हे के पास कुल 22 बीघा जमीन थी, जिसमें से उन्होंने मिसिरयार को 4 बीघा और मकसूद को साढ़े 4 बीघा जमीन जोतने-बोने के लिए दी थी। बाकी साढ़े 13 बीघा जमीन नन्हे ने अपने पास रखी थी। मकसूद को शक था कि पिता अपनी बेटियों या मिसिरयार को ज्यादा जमीन दे सकते हैं, इसलिए वह कुल जमीन का एक तिहाई हिस्सा मांग रहा था। इसके अलावा, नन्हे ने अपनी जमीन पर बैंक से तीन लाख रुपये का लोन लिया था। सोमवार को नन्हे ने बैंक से पैसे निकाले, जिसके बाद मकसूद ने उसमें से एक लाख रुपये की मांग की। नन्हे के मना करने पर मकसूद ने धमकी दी कि वह उन्हें जान से मार देगा।

कैसे हुई वारदात?
मंगलवार दोपहर नन्हे खां अपने बड़े बेटे मिसिरयार के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। ढकनी से भगवंतापुर जाने वाली सड़क पर चंदोखा मोड़ के पास मकसूद अपनी ईको कार लेकर पहुंचा। उसने पहले बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे पिता और सौतेला भाई सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद मकसूद ने कार को आगे-पीछे कर दोनों को कई बार कुचला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद उसने बाइक को 10 फीट गहरे गड्ढे में धकेल दिया और कार छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई
मिसिरयार के साले अशरफ खान ने बताया कि हत्या मकसूद ने ही की। सूचना पर फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम और क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मकसूद की कार को कब्जे में लिया। सीओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद और संपत्ति की रंजिश से जुड़ा है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मकसूद की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं।

Related Articles

Back to top button