उत्तर प्रदेश

SIR में वोटर नाम कटने पर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान: ‘फर्जी वोटर BJP ने तैयार किए, गड़बड़ी ठीक करनी होगी’

उत्तर प्रदेश में SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) में वोटरों के नाम कटने के मुद्दे पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नाम तो कटने नहीं चाहिए, लेकिन गलत या फर्जी वोट भी लिस्ट में नहीं रहने चाहिए।

यादव ने आगे बताया कि कई जगहों पर मैपिंग ठीक से नहीं हो पाई और एप्लिकेशन भी नहीं खुली। अगर कोई व्यक्ति नहीं मिला तो BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) ने उसे एब्सेंट मार्क कर दिया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी गड़बड़ी हुई है, उसे जल्द ठीक करना जरूरी है। यादव ने आरोप लगाया कि फर्जी वोटरों को तैयार करने में BJP का हाथ है। इस वक्त SIR को लेकर यूपी से दिल्ली तक राजनीतिक हलचल मची हुई है, और यह मुद्दा चुनावी रणनीति का हिस्सा बन गया है।

Related Articles

Back to top button