उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में दूध कारोबारी पर बदमाशों का हमला: एसयूवी से घर घुसे लुटेरे, गोली मारकर बहन को भी किया घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के विवेकानंदपुरम कॉलोनी, कल्याणपुर में मंगलवार रात को दूध कारोबारी मोहम्मद आसिफ (25) के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। एसयूवी सवार चार-पांच लुटेरों ने घर में घुसकर आसिफ को दाहिने कंधे पर गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

हमले में आसिफ की बहन सन्नो को भी चोटें आईं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पैसों के लेन-देन विवाद का मामला बताते हुए जांच शुरू कर दी है।

घटना रात करीब 10:30 बजे हुई। आसिफ दूध का कारोबार करता है और परिवार के साथ कॉलोनी में रहता है। सूचना मिलते ही एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह, एसीपी गाजीपुर विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर गुडंबा की टीम मौके पर पहुंची। आसिफ के बयान में कहा गया कि विवाद पुराना है, लेकिन बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। बहन सन्नो को हाथ और पैर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। आसिफ की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर।

पुलिस के अनुसार, विवाद पैसों के लेन-देन से जुड़ा है। आरोपी स्थानीय गुंडे हैं, जिनकी तलाश में टीमें लगी हैं। आसिफ के भाई ने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी थी, लेकिन रात को अचानक हमला कर दिया। यह घटना कॉलोनी में दहशत फैला रही है।

Related Articles

Back to top button