उत्तर प्रदेशबरेली

लखीमपुर खीरी: शराब के नशे में चचेरे भाई ने की हत्या, आरोपी हिरासत में

शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला निर्मल नगर में गुरुवार रात करीब 9 बजे उस वक्त खूनी खेल हो गया जब शराब के नशे में धुत चचेरा भाई अभय भास्कर ने रंजीत कुमार (25) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मूल रूप से धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़ियापुर के रहने वाले थे और किराए के कमरे में साथ रहते थे।

घटना की शुरुआत शाम से हुई जब रंजीत के कुछ दोस्त कमरे पर पहुंचे। सभी ने मिलकर शराब पी। नशे में धुत होने के बाद आपसी कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। गुस्साए अभय ने पास पड़ा चाकू उठाया और रंजीत पर कई वार कर दिए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रंजीत खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा।

सूचना मिलते ही शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ASP पूर्वी पवन गौतम भी घटनास्थल पर आ गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, शव को कब्जे में लिया और आरोपी अभय भास्कर को हिरासत में ले लिया। ASP पवन गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शराब के नशे में हुए विवाद का लग रहा है।आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वारदात की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button