मनोरंजन

‘द राजा साब’ ट्रेलर 2.0 रिलीज: प्रभास का जोकर अवतार और संजय दत्त की खौफनाक आत्मा, फैंस बोले- थिएटर्स उड़ा देगा!

पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ का ट्रेलर 2.0 आज (29 दिसंबर 2025) रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। निर्देशक मारुति की इस फिल्म में प्रभास एक रहस्यमयी राजपरिवार से जुड़े युवक के रोल में हैं, जो अपनी दादी (जरीना वहाब) को बचाने के लिए एक खौफनाक हवेली में प्रवेश करता है।

ट्रेलर में संजय दत्त प्रभास के दादा के रूप में एक शक्तिशाली हिप्नोटिस्ट की आत्मा बने हैं, जो मौत के बाद भी हवेली में कब्जा जमाए बैठी है और प्रभास को वश में करने की कोशिश करती है।

ट्रेलर में भूतिया हवेली (माया महल) के डरावने सीन, जिंदा हो उठती पेंटिंग्स, मगरमच्छ और हिप्नोटिज्म के तिलिस्म से भरपूर एक्शन दिखाया गया है। प्रभास का आखिरी जोकर-इंस्पायर्ड लुक और ग्रे हेयर अवतार फैंस का फेवरिट बन गया है।

जरीना वहाब दादी गंगा देवी (पूर्व महारानी) के रोल में इमोशनल डेप्थ लाती हैं, जबकि मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार ग्लैमर ऐड करती हैं। थमन एस का बैकग्राउंड स्कोर और शानदार VFX ट्रेलर को नेक्स्ट लेवल बना रहे हैं।

फैंस ट्रेलर को “ब्लॉकबस्टर” बता रहे हैं और प्रभास-संजय दत्त के फेस-ऑफ की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म संक्रांति 2026 (9 जनवरी) को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद सबसे बड़ी रिलीज है।

Related Articles

Back to top button