उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच: नानपारा हाईवे पर KIA कार और प्राइवेट बस की भीषण टक्कर, इतनो ने गवाई जान

बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में नानपारा हाईवे पर 4 जून 2025 की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार KIA कार और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर में अयोध्या के तीन युवकों—विवेक तिवारी, मनोज श्रीवास्तव और अभय पांडे—की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में कार सवार चौथा व्यक्ति, अयोध्या के जिम संचालक रामकुमार यादव, गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि KIA कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसा रघुनाथपुर मोड़ के पास नानपारा टोल प्लाजा से पहले हुआ। सभी कार सवार अयोध्या जिले के साहबगंज नगर कोतवाली क्षेत्र के वैदाहीनगर कॉलोनी और पठान टोला के निवासी थे।

पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित किया गया। उप पुलिस अधीक्षक प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button