उत्तर प्रदेशबाराबंकी

बरेली: भांजे के प्रेमजाल में फंसकर खाया धोखा, आहत महिला ने की आत्महत्या

बरेली जिले में दो सनसनीखेज अपराधों ने इलाके में सनसनी फैला दी है। किला थाना क्षेत्र में एक महिला ने उसके सगे भांजे के प्रेमजाल में फंसाकर धोखा देने के बाद आत्महत्या कर ली। पीड़िता के पति ने भांजे समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।

भांजे के धोखे से आहत महिला ने लगाया फंदा

किला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके सगे भांजे ने प्रेमजाल में फंसाकर धोखा दिया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पीड़िता गाजियाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी थीं, जो बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। थाना प्रभारी सुभाष सिंह को दी गई तहरीर में पति ने बताया कि सीतापुर निवासी उनका सगा भांजा पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर बरेली ले आया। तीन अन्य लोगों ने भी इस साजिश में साथ दिया। दोनों किला क्षेत्र में रहने लगे, लेकिन भांजे ने शादी का वादा तो किया पर पूरा नहीं किया।

महिला ने पति को फोन कर बताया कि भांजा उसका शोषण कर रहा है और शादी से मुकर रहा है। मानसिक तनाव में डूबकर उसने किला छावनी स्थित मकान में फंदा लगा लिया। सूचना मिलने पर पति बरेली पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। थाना प्रभारी ने भांजे सहित चार आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button