अलीगढ़उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हड़कंप: भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम-आतंकी की अफवाह

रविवार (2 नवंबर 2025) सुबह भागलपुर से आनंद विहार (दिल्ली) जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 12367) में आतंकवादी और बम होने की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

रेलवे कंट्रोल रूम से 5:20 बजे मिली इस सूचना पर ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर 5:58 बजे रोक दिया गया। आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त चेकिंग की, लेकिन 42 मिनट बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया क्योंकि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।

ट्रेन नॉन-स्टॉप चल रही थी, लेकिन सूचना मिलते ही अलीगढ़ जंक्शन पर रोक दी गई। आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि चेकिंग में आरपीएफ के हाथरस पोस्ट प्रभारी डीपी सिंह, एसआई धीरज चौधरी, जीआरपी प्रभारी संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने मिलकर ट्रेन की गहन तलाशी ली। ट्रेन में कोई आतंकी, बम या संदिग्ध सामान नहीं मिला। चेकिंग पूरी होने पर ट्रेन को आनंद विहार के लिए रवाना कर दिया गया। यह अफवाह सोशल मीडिया (X) पर वायरल हो रही थी, जो अब होक्स साबित हुई।

सुरक्षा के कदम

आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि त्योहारों और संवेदनशील समय को देखते हुए स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ट्रेनों, प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्रों में आरपीएफ-जीआरपी जवान लगातार चेकिंग कर रहे हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, और ऐसी अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने होक्स फैलाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button