उत्तर प्रदेशमेरठ

मेरठ “सड़क पर तालिबान” केस में पुलिस का एक्शन, तीन बदमाश गिरफ्तार

शहर में “सड़क पर तालिबान” मामले को लेकर पुलिस ने फिर से कड़ा रुख अपनाया है। एसपी सिटी की जांच के बाद तीन और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें काजीपुर का हैप्पी भड़ाना, शास्त्रीनगर का सुबोध यादव और शास्त्रीनगर के आयुष शर्मा शामिल हैं। यह गिरफ्तारियां तेजगढ़ी चौराहे पर हुई गुंडागर्दी के वीडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई का हिस्सा हैं।

मुख्य आरोपी विकुल चपराना, जो भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं, के खिलाफ पुलिस ने कई नई धाराएं जोड़ी हैं। रास्ता रोकने, कार में तोड़फोड़ करने और बलवा जैसे अपराधों की धाराओं को शामिल किया गया है। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर एक युवक सत्यम रस्तोगी को सड़क पर नाक रगड़वाने और अपमानित करने वाले विकुल को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की पूरी संभावना है। पुलिस ने पहले ही विकुल को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जांच में नई जानकारियां सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है।

एसएसपी विपिन ताड़ा के सख्त निर्देश पर एसपी सिटी को इस केस की जांच सौंपी गई थी। जांच में पाया गया कि विकुल चपराना ने अमानवीय व्यवहार किया, जिसमें युवक को घुटनों पर बिठाकर गालियां दी गईं और कार को नुकसान पहुंचाया गया।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर भी कार्रवाई हुई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए। अब तक इस घटना में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, और पुलिस का अभियान लगातार जारी है ताकि अपराधियों को सजा मिल सके।

Related Articles

Back to top button