उत्तर प्रदेश

अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 414 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना..

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी 2025 को चुनाव होगा , जिसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच 414 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी है

मिल्कीपुर उपचुनाव में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में है, बता दे की उपचुनाव में 210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग होगी, और 25 मत देय स्थल की वीडियोग्राफी भी होगी,71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है,09 टीमे उड़न दस्ता की है।

चुनाव में प्रमुख रूप से 09 स्टेटिक निगरानी टीम, 06 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,04 जोनल मजिस्ट्रेट ,और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे, सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी के साथ मतदान संपन्न कराए जाएंगे। 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे जिसमे 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता, और1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता है।

Related Articles

Back to top button