मऊ: शादी समारोह जा रहे देवरिया परिवार पर रोडवेज बस की टक्कर, सास-दो बहुओं की मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़े बस के शीशे, ड्राइवर फरार
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के दशई पोखरा शीतला माता मंदिर के पास गुरुवार (20 नवंबर 2025) सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने शादी समारोह जा रहे एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार देवरिया जिले के एक ही परिवार की सास और उनकी दो बहुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक सहित 7 अन्य (जिनमें 5 बच्चे शामिल) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान शाहीन (33 वर्ष), नूरी (30 वर्ष) और महजबी (65 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी देवरिया के निवासी थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने मऊ आ रहे थे। ई-रिक्शा में कुल 10 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 8:30 बजे हादसे का शिकार हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही थी, जिससे टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गुस्से में ग्रामीणों का हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने बस पर हमला बोल दिया। उन्होंने बस के शीशे तोड़ दिए और चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात नियंत्रित किए। दक्षिण टोला थाना पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 304A (लापरवाही से मौत) और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हादसे के कारणों की गहन जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।