उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच में नाव पलटने से 1 की मौत, 8 लापता: 5 बच्चे समेत 22 ग्रामीण थे सवार, बहाव ने मचाई तबाही; बचाव कार्य जारी

बहराइच जिले के भरथापुर गांव के पास कुदियाला नदी में बुधवार शाम करीब 6 बजे भयानक नाव हादसा हो गया। पड़ोसी लखीमपुर खीरी जिले के खैरतिया गांव के 22 ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव नदी के तेज बहाव में लॉग से टकराकर पलट गई।

हादसे में 60 वर्षीय एक महिला की डूबकर मौत हो गई, जबकि 5 बच्चों समेत 8 लोग लापता हैं। 13 ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल की टीमें नदी में छानबीन कर रही हैं।

एसपी आर.एन. सिंह ने बताया कि ग्रामीण बाजार से लौट रहे थे। नदी किनारे लकड़ी के लॉग से नाव टकराई और संतुलन बिगड़ गया, जिससे नाव पूरी तरह उलट गई। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव टीमें लगी हुई हैं।

भरथापुर: जंगल-नदी से घिरा कठिन इलाका

भरथापुर बहराइच मुख्यालय से 122 किलोमीटर दूर है। यह गांव घेरुआ और कुदियाला नदियों के बीच घने जंगलों से घिरा है। 1834 से राजस्व ग्राम का दर्जा। पहुंचना बेहद मुश्किल – कटर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य पार करना, घेरुआ नदी पार कर लंबा पैदल सफर। जिला अधिकारी भी सेवाएं पहुंचाने में परेशान।

अंबा ग्राम पंचायत से जुड़ा यह गांव 15 किमी दूर है। पंचायत प्रमुख इकरार ने कहा कि ग्रामीण खतरनाक वन्यजीवों से भरे 6 किमी जंगल पैदल पार करते हैं। कई परिवार सुरक्षित जीवन के लिए गांव छोड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button