बिहार चुनाव 2025: खेसारी लाल यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ, बिहार के विकास पर साधा निशाना, कहा- गुजरात को विकसित किया, बिहार को आधा क्यों नहीं?
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। छपरा सदर सीट से चुनाव लड़ रहे खेसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए भी बिहार के विकास पर गंभीर सवाल उठाए।
हाल ही में एक वायरल वीडियो में मोदी की प्रशंसा करने वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे आज भी पीएम मोदी के प्रशंसक हैं और उन्होंने कभी गलत नहीं किया। लेकिन सवाल यह है कि केंद्र में 15 साल और बिहार में 20 साल से सत्ता में रहने के बावजूद राज्य में न रोजगार बढ़ा, न शिक्षा-स्वास्थ्य में कोई खास सुधार हुआ।
खेसारी ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं आज भी प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रशंसक हूं। उन्होंने कभी बुरा नहीं किया, लेकिन उनका विजन बिहार तक क्यों नहीं पहुंचा? हमें सिर्फ ट्रेन दी जाती है, फैक्ट्रियां क्यों नहीं दी जातीं? आपने गुजरात को इतना विकसित बना दिया, तो बिहार को भी कम से कम उसका आधा तो बनाइए।”
खेसारी ने ‘जंगलराज’ को लेकर होने वाली राजनीतिक बयानबाजी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी जंगलराज की बात करते हैं तो दुख होता है। हमारा जंगलराज उतना बड़ा नहीं था जितना बताया जाता है। आज भी यहां लोग फैक्ट्री लगाने से डरते हैं क्योंकि उनके अपने नेता ही कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है। अगर आपकी सरकार 20 साल से सत्ता में है और फिर भी जंगलराज बना हुआ है, तो आपने आखिर क्या बदला? खेसारी ने भाजपा और एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ जंगलराज का डर दिखाते हैं, जबकि बिहार की असली लड़ाई रोजगार, शिक्षा और विकास की है।
उन्होंने नचनिया वाले बयान पर भी टिप्पणी की, लेकिन मुख्य फोकस बिहार के पिछड़ेपन पर रहा। खेसारी ने वादा किया कि अगर सत्ता मिली तो 2 करोड़ नौकरियां नहीं तो कम से कम 50 लाख रोजगार तो देंगे ही। यह बयान बिहार चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विपक्ष को मजबूती दे रहा है।