पटना एयरपोर्ट पर फिर मिले तेज प्रताप और रवि किशन, NDA ज्वाइन करने की अटकलें तेज, कहा ये
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले सियासी सरगर्मी ने नया मोड़ ले लिया। जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन लगातार दूसरे दिन पटना एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। दोनों ने गर्मजोशी से मुलाकात की, हर-हर महादेव के नारे लगाए और मीडिया के सामने एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधे। इस अनौपचारिक मिलन ने बिहार की राजनीति में नए समीकरणों की चर्चा को हवा दे दी है।
शुक्रवार को पहली मुलाकात के बाद शनिवार को फिर एयरपोर्ट पर टकराव हुआ। तेज प्रताप ने इसे संयोग बताया और कहा, “कल भी मिले थे, आज भी मिल गए। हर-हर महादेव!” वहीं रवि किशन ने मुस्कुराते हुए तेज प्रताप की तारीफ की, “तेज प्रताप यादव एक अच्छे इंसान हैं, उनकी विचारधारा अच्छी है। दिल से बोलते हैं, दिमाग से नहीं। भोलेनाथ के भक्त हैं और भाजपा का सीना भोले के भक्तों के लिए हमेशा खुला है।” रवि किशन ने आगे कहा कि निस्वार्थ सेवा करने वालों के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं।
तेज प्रताप ने भी कन्नी नहीं काटी। उन्होंने कहा, “पहली बार रवि किशन जी से मुलाकात हुई। दोनों महादेव के भक्त हैं, दोनों टीका लगाते हैं। जो बेरोजगारी मिटाएगा, रोजगार देगा, उसके साथ रहूंगा।” जब एनडीए ज्वाइन करने का सवाल पूछा गया तो तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए टाल दिया, लेकिन उनके इशारे ने अटकलों को बल दे दिया।
चुनावी माहौल में यह मुलाकात कोई संयोग नहीं लग रही। आरजेडी से निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी बना चुके तेज प्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, रवि किशन ने बिहार में एनडीए की जीत का दावा ठोंका, “14 नवंबर के बाद विपक्ष घर में शपथ लेगा। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। यूपी में 2027 में 300 सीटें जीतेंगे।”
दिलचस्प बात यह कि मुलाकात के ठीक बाद गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप को Y+ सुरक्षा प्रदान कर दी, जिससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई।