उत्तर प्रदेशबागपत

बागपत में ऑनर किलिंग: पड़ोसी से शादी की जिद पर शिवानी की गला घोंटकर हत्या, शव जलाकर यमुना में बहाया

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के लुहारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 21 वर्षीय शिवानी की उसके पिता संजीव उर्फ संजू, मां बबीता, भाई रवि और फुफेरी बहन ने मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। वजह थी शिवानी की पड़ोसी युवक अंकित प्रजापति से शादी करने की जिद। हत्या के बाद परिजनों ने शव को रात के अंधेरे में यमुना किनारे ले जाकर जला दिया और अस्थियां व राख नदी में बहा दी।

पुलिस पूछताछ में पिता संजीव ने कबूल किया, “शिवानी जिस अंकित से शादी करना चाहती थी, वह दूसरी जाति का था और पड़ोस में रहता था। कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। पड़ोस में शादी करने से गांव और समाज में बदनामी होती, इसलिए उसे मार डाला।” संजीव ने बताया कि शिवानी उनकी छह संतानों में पांचवें नंबर की थी। परिवार पड़ोस में शादी के खिलाफ था और दूसरी जगह रिश्ता तय करना चाहता था।

शिवानी और अंकित का प्रेम प्रसंग छह साल से चल रहा था। इस बात का पता चलने पर परिजनों ने शिवानी को घर से बाहर निकलने से रोक दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मंगलवार रात शिवानी ने फिर से अंकित से कोर्ट मैरिज की बात कही, जिससे गुस्साए परिजनों ने उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद भाई रवि और फुफेरी बहन मौके से फरार हो गए।

शिवानी के प्रेमी अंकित की शिकायत पर पुलिस ने संजीव, बबीता, रवि और फुफेरी बहन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने संजीव और बबीता को हिरासत में लिया, जबकि रवि और फुफेरी बहन की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button