उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

यूपी एनकाउंटर: सुल्तानपुर में STF-पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार तड़के यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखीमपुर खीरी का कुख्यात एक लाख रुपये का इनामी बदमाश तालिब उर्फ आजम खान (26) को मुठभेड़ में मार गिराया। लंबे समय से फरार चल रहे इस शातिर अपराधी की पुलिस को तलाश थी।

मुठभेड़ की पूरी घटना
मुठभेड़ लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा मोड़ के पास सुल्तानपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। एसटीएफ और पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तालिब को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

टीम ने उसे फौरन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) लंभुआ ले जाया, जहां से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बदमाश की पहचान और क्रिमिनल हिस्ट्री
मारा गया बदमाश तालिब उर्फ आजम खान लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गौरिया गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ लखीमपुर में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसका आपराधिक इतिहास जांच का विषय बना हुआ है

Related Articles

Back to top button