आगराउत्तर प्रदेश

आगरा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर पर शोध छात्रा से शोषण का आरोप: शादी का झांसा, 2 साल तक शारीरिक शोषण; बदनाम-फेल करने की धमकी, FIR दर्ज

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस (केमिस्ट्री विभाग) के प्रोफेसर गौतम जैसवार पर रिसर्च स्कॉलर छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

बरहन थाना क्षेत्र की रहने वाली पीएचडी छात्रा ने शनिवार रात पुलिस में तहरीर दी, जिसमें कहा कि प्रोफेसर ने को-गाइड के रूप में शोध के बहाने शादी का झांसा देकर करीब 2 साल तक शारीरिक शोषण किया। जब शादी के लिए दबाव डाला तो मारपीट की, विश्वविद्यालय में बदनाम करने और पीएचडी में फेल करने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रा का बयान और आरोप

छात्रा ने तहरीर में बताया कि पीएचडी के दौरान प्रो. गौतम जैसवार को-गाइड थे। शोध के लिए लगातार संपर्क में रहना पड़ता था। इसी दौरान प्रोफेसर ने बातों में फंसाकर शादी का वादा किया और करीबी बढ़ा ली। करीब 2 साल तक शारीरिक शोषण होता रहा। जब शादी के लिए जोर दिया तो प्रोफेसर ने मारपीट की। छात्रा के मुताबिक, “जब मैं नहीं मानी तो पहले यूनिवर्सिटी में बदनाम करने की धमकी दी, फिर शिकायत करने पर शोध में फेल करने की धमकी देकर चुप कराया।”

दहशत में छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई। परिवार के साथ देने पर शनिवार रात पुलिस से शिकायत की। रातभर प्रारंभिक जांच के बाद रविवार को एफआईआर दर्ज हुई।

पुलिस कार्रवाई

एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने कहा, “छात्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपों से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।” मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं (शारीरिक शोषण, धमकी, मारपीट) के तहत कार्रवाई होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन से भी संपर्क किया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी का रुख

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन आंतरिक जांच की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button