देश

पहलगाम हमले के बाद सख्ती: भारत में इमरान खान, बिलावल भुट्टो और अताउल्लाह तरार के ‘X’ अकाउंट ब्लॉक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। भारत विरोधी और भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार के ‘एक्स’ अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।

इन अकाउंट्स पर अब एक संदेश दिखता है, जिसमें लिखा है कि कानूनी मांग के जवाब में इन्हें भारत में रोका गया है। इनके प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज भी खाली दिख रहे हैं।

यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच हुई है। एक दिन पहले अताउल्लाह तरार ने दावा किया था कि उनके पास खुफिया जानकारी है, जिसके अनुसार भारत 24-36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है।

इससे पहले, शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया था। चैनल पर अब संदेश दिखता है कि यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के सरकारी आदेश के कारण उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर, कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और न्यूज चैनलों के अकाउंट्स भी ब्लॉक किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button