उत्तर प्रदेशजालौन

उरई: 12 नवंबर की लाखों की चोरी की FIR 20 दिन बाद भी नहीं, पीड़ित परिवार SP ऑफिस पहुंचा; पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल

उरई कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में 12 नवंबर को चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया था। पीड़ित परिवार तुरंत थाने पहुंचा, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी उरई पुलिस ने चोरी की FIR तक दर्ज नहीं की।

बार-बार चक्कर काटने और टालमटोल से तंग आकर परिवार गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पूरी घटना की लिखित शिकायत सौंपी।

परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस ने मामला ठंडे बस्ते में डाल रखा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने SP से गुहार लगाई कि उनकी FIR तुरंत दर्ज हो और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पीड़ितों ने कहा, “20 दिन से हम दर-दर भटक रहे हैं। पुलिस ने न तो मौका मुआयना किया, न कोई जांच। अब SP साहब के दखल के बाद उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।”

SP कार्यालय ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और मामले में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button