उत्तर प्रदेश

आज़म खान को MP-MLA कोर्ट से बड़ी राहत, 2019 के मानहानि केस में बरी

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान को शनिवार को MP-MLA कोर्ट ने बड़ी राहत दी। 2019 में हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मानहानि के मामले में कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष अपने दावे को साबित करने में पूरी तरह असफल रहा और न तो कोई ठोस सबूत पेश कर सका, न ही गवाहों के बयान में कोई दम था।

यह केस 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था, जब एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आज़म खान ने अपने भाषण में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। कोर्ट ने आज़म खान के वकील के तर्कों को सही ठहराते हुए कहा कि बयान राजनीतिक संदर्भ में था और उसे मानहानि की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।

आज़म खान के वकील ने कोर्ट में कहा था कि यह केस पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित था। फैसला सुनते ही सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बाहर कोर्ट परिसर में “आज़म खान जिंदाबाद” के नारे गूंजने लगे।

पिछले कुछ महीनों में आज़म खान को कई पुराने मुकदमों में राहत मिली है। जेल से रिहाई के बाद यह उनके लिए एक और बड़ी कानूनी जीत है।

Related Articles

Back to top button