देश

‘करियर बर्बाद कर दूंगा’: नेशनल शूटिंग कोच पर नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म का गंभीर आरोप, NRAI ने किया सस्पेंड

खेल जगत को झकझोर देने वाली घटना में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के पिस्टल कोच पर 17 साल की नाबालिग राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज से दुष्कर्म का आरोप लगा है। घटना 16 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक लग्जरी होटल (ताज या समकक्ष) में हुई बताई जा रही है।

पीड़िता के अनुसार, दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल चैंपियनशिप के बाद कोच ने मैच परफॉर्मेंस डिस्कस करने के बहाने उसे होटल की लॉबी में बुलाया। वहां से दबाव बनाकर कमरे में ले गए, जहां कथित तौर पर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर कोच ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो “करियर बर्बाद कर दूंगा और परिवार को नुकसान पहुंचाऊंगा”

पीड़िता सदमे में कई दिनों तक चुप रही, लेकिन 6 जनवरी 2026 को हिम्मत जुटाकर मां को आपबीती सुनाई। मां की शिकायत पर फरीदाबाद के महिला थाना एनआईटी में POCSO एक्ट की धारा 6 (गंभीर यौन शोषण) और BNS की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई।

पीड़िता की ट्रेनिंग हिस्ट्री:

  • 2017 से शूटिंग सीख रही है।
  • अगस्त 2025 से अंकुश भारद्वाज से ट्रेनिंग ले रही थी।
  • कोच उसे मोहाली, पटियाला, देहरादून और दिल्ली बुलाते थे।

NRAI की कार्रवाई:
आरोप सामने आने के बाद NRAI ने अंकुश भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से सभी ड्यूटीज से सस्पेंड कर दिया है। जांच पूरी होने तक निलंबन जारी रहेगा। कुछ रिपोर्ट्स में संकेत है कि एक अन्य महिला शूटर ने भी कोच से समान व्यवहार की शिकायत की है, जिसकी जांच चल रही है।

पुलिस जांच:

  • होटल की CCTV फुटेज मंगवाई जा रही है।
  • पीड़िता का बयान दर्ज, गवाहों से पूछताछ।
  • आरोपी से पूछताछ जल्द हो सकती है।

Related Articles

Back to top button