मनोरंजन

बिग बॉस 19: गौहर खान ने तान्या मित्तल को लताड़ा- ‘अशनूर को ‘हाथी’ कहना गंदा है, बॉडी शेमिंग बर्दाश्त नहीं!’

बिग बॉस 19 के घर में बॉडी शेमिंग का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अभिनेत्री अशनूर कौर को कंटेस्टेंट तान्या मित्तल द्वारा ‘हाथी’ कहना, ’21 साल की नहीं लगतीं’ और ‘मोटी हैं’ जैसे अपमानजनक कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। पूर्व बिग बॉस विजेता गौहर खान ने तान्या की इस हरकत पर खुलकर नाराजगी जताई और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें लताड़ा। गौहर ने इसे “बहुत गंदा” बताते हुए कहा कि किसी के लुक्स पर पीठ पीछे कमेंट करना गलत है।

गौहर ने वीडियो में कहा, “शुरुआत में तान्या को मासूम और फन लगती थीं, लेकिन अब उनका रवैया गलत हो गया है। अशनूर को ‘हाथी’ कहना, यह बोलना कि ‘वो 21 की नहीं लगतीं’ और ‘मोटी हैं’—यह सब बेहद घटिया है।”

उन्होंने आगे जोर देकर कहा, “किसी को नीचा दिखाकर खुद को खूबसूरत बनाने की कोशिश मत करो। खूबसूरती सोच में होनी चाहिए, न कि बॉडी में। हर किसी को यह फील करना चाहिए कि वो खूबसूरत है।” गौहर का यह स्टैंड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई सेलेब्स व यूजर्स ने उनका समर्थन किया।

यह विवाद तब भड़का जब तान्या ने अशनूर की पीठ पीछे ये कमेंट्स किए। होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को बॉडी शेमिंग पर फटकार लगाई। सलमान ने कहा कि शो में ऐसी नेगेटिविटी बर्दाश्त नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button