लखनऊ

लखनऊ: शशि भूषण बालिका विद्यालय में तबला और कथक कार्यशाला शुरू, छात्राओं में उत्साह

लखनऊ के शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज में पं. बिरजू महाराज सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में 30 मई, 2025 को दो दिवसीय तबला वादन और कथक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अंजुम इस्लाम (मुख्य संरक्षक), प्रो. बिंदु (प्रभारी), डॉ. सौरभ कुमार मिश्र (सह-प्रभारी), डॉ. रागिनी श्रीवास्तव (सांस्कृतिक क्लब प्रभारी), डॉ. स्नेहा शुक्ला (सचिव), श्रीमती रमा मिश्रा (कोषाध्यक्ष), और डॉ. अनामिका मौर्य (समन्वयक) सहित क्लब के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रशिक्षण में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
कार्यशाला में तबला प्रशिक्षण मॉरीशस के इंदिरा गांधी सेंटर फॉर इंडियन कल्चर में कार्यरत प्रख्यात तबला वादक डॉ. राजीव शुक्ला दे रहे हैं। वहीं, कथक प्रशिक्षण लखनऊ की संस्था “Sanskriti – The Culture of Society” की निदेशक और प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ. सुरभि शुक्ला द्वारा दिया जा रहा है।

छात्राओं और शिक्षकों में जोश
पहले दिन छात्राओं और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ तबला वादन और कथक नृत्य का अभ्यास किया। प्रो. मधु चौहान, प्रो. मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ. रंजीता, डॉ. वंदना, और श्रीमती नीतू शुक्ला सहित कई शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएँ इस आयोजन में शामिल हुईं।

Related Articles

Back to top button