देश

दिल्ली में फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट बनकर डॉक्टर से रेप: अमेजन डिलीवरी बॉय आरव मलिक गिरफ्तार

सफदरजंग अस्पताल की डॉक्टर को फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट बनकर ठगने वाले अमेजन डिलीवरी बॉय आरव मलिक को पुलिस ने छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, व्हाट्सएप पर कश्मीर पोस्टिंग का झूठ बोला, मिलिट्री यूनिफॉर्म की फोटो भेजी। 30 अप्रैल से 27 सितंबर तक झांसा दिया।

अक्टूबर में मस्जिद मोठ स्थित फ्लैट पर आया, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया और फरार हो गया। डॉक्टर ने 16 अक्टूबर को सफदरजंग एन्क्लेव थाने में शिकायत की। पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा: यूनिफॉर्म दिल्ली कैंट की दुकान से ऑनलाइन खरीदी।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने भारतीये न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। डीसीपी साउथ ने कहा, “आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस की। सबूत जुटाए जा रहे हैं।” मलिक अमेजन डिलीवरी करता था, आर्मी बनकर विश्वास जीता।

डॉक्टर का बयान

डॉक्टर ने बताया, “इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। कश्मीर पोस्टिंग, यूनिफॉर्म फोटो भेजी। भरोसे में लिया। घर बुलाया, खाने में ड्रग मिलाई, बेहोशी में रेप किया।”

Related Articles

Back to top button