उत्तर प्रदेशझाँसी

झांसी: कुएं से मिली सिर कटी लाश की शिनाख्त, टीकमगढ़ की रचना थी मृतका, पुलिस को मिले अहम सुराग

झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुर गांव में 13 अगस्त को एक कुएं से सिर कटी युवती की लाश मिलने के छह दिन बाद मंगलवार को उसकी शिनाख्त हो गई। मृतका की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के मैलवारा गांव निवासी रचना के रूप में हुई।

टीकमगढ़ से आए कुछ लोगों और मृतका के मायके वालों ने उसकी शिनाख्त की। इस दौरान पुलिस को पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर हत्यारोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस पिछले पांच दिनों से युवती की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इसके लिए स्वॉट समेत दस टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और कानपुर तक गुमशुदा युवतियों के ब्योरे खंगाले। मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में भी शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन शुरुआत में कोई सफलता नहीं मिली। युवती का सिर न मिलने के कारण भी पुलिस को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को टीकमगढ़ के मैलवारा गांव से आए लोगों ने शव की पहचान रचना के रूप में की।

झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शव 13 अगस्त को कुएं से तीन टुकड़ों में बरामद हुआ था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। युवती का सिर अभी तक नहीं मिला है। पुलिस को मिले सुरागों के आधार पर हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही हत्यारे तक पहुंचने की उम्मीद जता रही है।

Related Articles

Back to top button