देश

राजस्थान: ACB ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेते पकड़ा, 20 लाख की पहली किस्त के साथ ट्रैप

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, विधायक विधानसभा में सवाल उठाने और बाद में उन्हें हटवाने के बदले रिश्वत मांगते थे। इस बार उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से 20 लाख रुपये की पहली किस्त लेते समय ACB ने उन्हें ट्रैप कर लिया।

यह कार्रवाई तब हुई, जब विधायक के गनमैन के जरिए 20 लाख रुपये की रिश्वत ली जा रही थी। ACB ने जयकृष्ण पटेल को हिरासत में ले लिया है और उनके विधायक आवास पर जांच चल रही है। वहीं, रिश्वत की रकम लेकर फरार हुए गनमैन की तलाश में पुलिस जुटी है।

Related Articles

Back to top button