उत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

शाहजहांपुर: तीन लाख के गहनों के लिए सगी बेटी की गला घोंटकर हत्या, मायके वालों ने गंगा घाट पर जला दिया शव; मां-बाप, चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार

शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के सहमापुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेम विवाह करने वाली 22 वर्षीय छाया देवी को उसके माता-पिता, चाचा और चचेरे भाई ने सिर्फ तीन लाख रुपये के गहनों और नकदी के लिए गला घोंटकर मार डाला।

इसके बाद शव को कार में डालकर जैतीपुर क्षेत्र के मढ़िया घाट (बहगुन नदी किनारे) ले जाकर चिता जला दी गई। पति रामकुमार की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी हैं:

  • पिता अजय पाल सिंह
  • मां बेबी उर्फ बब्बो (आठ माह की दुधमुंही बेटी को गोद में लेकर जेल गई)
  • चाचा रंजीत सिंह
  • चचेरा भाई (नाम जाहिर नहीं)
  • कार चलाने वाला नाबालिग भाई बाल सुधार गृह भेजा गया

अपराध की पूरी कहानी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि छाया देवी ने छह माह पहले जैतीपुर के पलिउरा गांव निवासी रामकुमार से प्रेम विवाह कर लिया था। परिवार इस शादी से नाराज था और उसकी दूसरी शादी कराना चाहता था। जब छाया मायके आई तो घर वालों ने उसके तीन लाख रुपये के गहने और नकदी छीन ली। जब वह गहने वापस मांगकर पति के पास पंजाब जाने की जिद करने लगी तो सभी ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए शव को कार से बहगुन नदी के किनारे ले जाकर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

चिता से मिले सबूत

फॉरेंसिक टीम ने चिता की राख और जली हुई अस्थियों के सैंपल लिए हैं। वहां से चांदी की दो जोड़ी बिछिया भी बरामद हुई हैं। राख और हड्डियों को डीएनए जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे को और मजबूत किया जाएगा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कार भी कब्जे में ले ली है।

सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि आरोपी बेबी अपनी आठ माह की मासूम बेटी को गोद में लेकर जेल गई है। अन्य तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button