छत्तीसगढ़

कोरबा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली: बारिश में मरीज को खाट पर 7 किमी पैदल ले गए परिजन

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली विकासखंड से 37 किलोमीटर दूर बारीउमराव ग्राम पंचायत के जलहल गांव में बारिश के बीच एक मरीज को खाट पर लिटाकर परिजनों को सात किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति दयनीय है। मरीजों को न तो समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो रही है और न ही समुचित इलाज। कई गांवों में एंबुलेंस ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच ही नहीं पाती। जलहल गांव की करसीला एक्का (37) मौसमी बीमारी से पीड़ित हो गईं। तेज बुखार के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। उनके पति रामधन एक्का ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। मजबूरन परिजनों ने मरीज को तिरपाल और छाते से ढककर खाट पर लिटाया और सात किलोमीटर पैदल चलकर लीमगांव मुख्य मार्ग तक पहुंचे।

लीमगांव से निजी वाहन के जरिए मरीज को पाली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन इस दौरान परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

ग्रामीणों का आरोप है कि जलहल से लीमगांव तक सड़क की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ब्लॉक और जिला प्रशासन से कई बार की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button