संसद शीतकालीन सत्र आज से शुरू, SIR और वायु प्रदूषण पर विपक्ष का हमला तय, तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बिल पेश होगा; 19 दिसंबर तक चलेगा सत्र
नई दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (1 दिसंबर 2025) से शुरू हो रहा है और 19 दिसंबर तक चलेगा। इस 15 कार्यदिवस के सत्र में सरकार 14 महत्वपूर्ण विधेयकों को आगे बढ़ाएगी, जबकि विपक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), दिल्ली-एनसीआर के घातक वायु प्रदूषण, राष्ट्रीय सुरक्षा और BLO सुसाइड जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे और विपक्ष से जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ बहस करने की अपील करेंगे।
सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सिगरेट, गुटखा, पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सेस लगाने वाला विधेयक पेश करेंगी। सरकार इसे स्वास्थ्य संरक्षण और राजस्व वृद्धि की दिशा में बड़ा कदम बता रही है। इसके अलावा असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने वाला विधेयक और दिवाला-शोधन संहिता में संशोधन जैसे सुधार बिल भी एजेंडे में हैं।
विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह SIR प्रक्रिया को “वोटर लिस्ट से छेड़छाड़” बताकर और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को “राष्ट्रीय आपातकाल” करार देकर सदन में जोरदार हंगामा करेगा। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों ने पहले ही कह दिया है कि ये मुद्दे सत्र की कार्यवाही को प्रभावित करेंगे। रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी विपक्ष ने इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की मांग रखी थी, जिसे सरकार ने सहमति तो दी लेकिन समयसीमा तय नहीं की।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह सत्र एक बार फिर राजनीतिक तीखेपन और विधायी कामकाज के बीच संतुलन की परीक्षा लेगा। बिहार चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद सत्तापक्ष आत्मविश्वास से भरा है, जबकि विपक्ष हार के बाद आक्रामक रुख अपना रहा है। कुल मिलाकर 19 दिसंबर तक संसद में गहमागहमी और हंगामे की पूरी आशंका है।