खेल

स्मृति मांधना का धमाका: महिला क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन, कई रिकॉर्ड अपने नाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मांधना ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे कर लिए। यह मुकाम उन्होंने सिर्फ 281 पारियों में हासिल किया, जो पूर्व कप्तान मिताली राज (291 पारियां) से भी कम है।

यह उपलब्धि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 दिसंबर 2025 को खेली गई मैच की सातवीं ओवर में आई, जब स्मृति ने निमशा मदीशनी की गेंद पर सिंगल लेकर यह रिकॉर्ड बनाया। स्मृति अब महिला क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाली चौथी और भारत से दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले मिताली राज (10,868 रन), न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (10,652 रन) और इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स (10,273 रन) यह कारनामा कर चुकी हैं।

महिला टी20 में 32वीं फिफ्टी, सर्वाधिक रिकॉर्ड
स्मृति ने इस मैच में सिर्फ 35 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो महिला टी20 इंटरनेशनल में उनका 32वां 50+ स्कोर है। यह महिला क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक 50+ स्कोर है। उनके बाद सूजी बेट्स और बेथ मूनी के नाम 29-29 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं।

भारत की तरफ से महिला टी20 में सबसे ज्यादा छक्के
80 रनों की पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाने वाली स्मृति ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब उनके नाम महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सर्वाधिक 80 छक्के हो गए हैं, जिससे उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (78 छक्के) को पीछे छोड़ा।

स्मृति की इस विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 221/2 का स्कोर खड़ा किया, जो महिला टी20 में भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर है। शफाली वर्मा (79) के साथ उनकी 162 रनों की साझेदारी भी भारत की किसी भी विकेट के लिए टी20 में सर्वोच्च है। भारत ने मैच 30 रनों से जीतकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली।

स्मृति का यह प्रदर्शन उनके शानदार 2025 का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और भारत को वनडे विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई। महिला क्रिकेट में उनका योगदान लगातार बढ़ रहा है और वे जल्द ही मिताली राज के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती हैं।

Related Articles

Back to top button