उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सोनभद्र: चलती ट्रेन से गिरे अज्ञात युवक की अस्पताल में मौत, शिनाख्त नहीं

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक चलती ट्रेन से गिर गया। घटना के समय युवक में सांसें चल रही थीं, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही जीआरपी (GRP) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जीआरपी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है। शव को जीआरपी ने चोपन थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Related Articles

Back to top button