उत्तर प्रदेशमेरठ

मेरठ: 14 साल की किशोरी से दुष्कर्म, इतने माह की गर्भवती, आरोपी भोला के खिलाफ ऐसी करवाई

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता सात माह की गर्भवती है। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भोला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पॉक्सो) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार मूल रूप से हमीरपुर जिले का निवासी है और परतापुर में मजदूरी करता है। करीब सात महीने पहले, मोहल्ले के ही युवक भोला ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गई। परिजनों ने किशोरी को उसकी बहन के पास भेज दिया था, लेकिन वहां उसकी तबीयत बिगड़ती रही। हाल ही में परिजनों ने उसे वापस मेरठ बुलाया और बुधवार को डॉक्टर को दिखाया। जांच में किशोरी के सात माह की गर्भवती होने का खुलासा हुआ। पूछताछ में किशोरी ने भोला द्वारा दुष्कर्म की बात बताई।

गुरुवार रात को पीड़िता के भाई ने परतापुर थाने में तहरीर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भी पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली है।

Related Articles

Back to top button