देश

रामबन में बादल फटने से तबाही: तीन की मौत, पांच लापता, बचाव कार्य जारी

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में बादल फटने से भारी तबाही मची है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हैं। अधिकारियों के अनुसार, अचानक आए इस बादल फटने से बाढ़ की स्थिति बन गई, जिसने कई मकानों को नुकसान पहुंचाया और क्षेत्र में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया।

बचाव दल तुरंत प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और लापता लोगों की तलाश में अभियान चल रहा है। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। प्रशासन पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने में जुटा है, और खोज व बचाव कार्य निरंतर जारी हैं।

भारी बारिश का कहर: जम्मू-कटरा-उधमपुर रेल सेवाएं ठप, 46 ट्रेनें रद्द

जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश और अचानक बाढ़ के कारण पिछले पांच दिनों से रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हैं। कठुआ और उधमपुर के बीच रेलवे ट्रैक कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते रेल यातायात को निलंबित कर दिया गया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, 46 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिनमें पांच ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें बीच मार्ग से ही शुरू या समाप्त किया जाएगा। इससे पहले 29 अगस्त को भी जम्मू, कटरा और उधमपुर से 40 ट्रेनें रद्द की गई थीं।

वैष्णो देवी भूस्खलन की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने त्रिकुटा पहाड़ियों पर वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भयावह भूस्खलन की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे और इसे दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को हुए इस भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Related Articles

Back to top button