देश

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में लास वेगास में निधन, परिवार ने पुष्टि की; मौत का कारण अभी सार्वजनिक नहीं

दुबई बेस्ड मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का अमेरिका के लास वेगास में अचानक निधन हो गया। वह सिर्फ 32 साल के थे। उनके परिवार ने गुरुवार सुबह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर यह दुखद खबर दी और इस कठिन समय में प्राइवेसी की अपील की।

पोस्ट में लिखा गया कि हमारे प्यारे अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे, कृपया निजी संपत्ति के पास भीड़ न लगाएं और परिवार को विचारों व प्रार्थनाओं में याद रखें।

अनुनय की मौत का सटीक कारण अभी तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है। हालांकि रेडिट और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स में हार्ट अटैक की अफवाह उड़ी है लेकिन परिवार ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की। लास वेगास पुलिस ने भी केवल शव मिलने की सूचना दी है बिना कारण बताए। अनुनय हाल ही में लास वेगास में एक लग्जरी कार इवेंट कॉन्कोर्स में हिस्सा लेने गए थे और उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वहीं की स्पोर्ट्स कारों के बीच की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि यकीन नहीं होता मैंने वीकेंड लीजेंड्स और ड्रीम मशीन्स के बीच बिताया।

नोएडा सेक्टर-12 के रहने वाले अनुनय के पिता राहुल सूद और मां रितु सूद हैं। वह दुबई में अपनी डिजिटल मार्केटिंग फर्म ग्राउंडवर्क सॉल्यूशंस चलाते थे और भारत-अमेरिका आना-जाना करते रहते थे। उनकी गर्लफ्रेंड शिवानी परिहार और टीम अमेरिका में ही हैं जो शव को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटे हैं। उम्मीद है कि एक हफ्ते में पार्थिव शरीर नोएडा पहुंचेगा।

अनुनय फोर्ब्स इंडिया की टॉप-100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में 2022 से 2024 तक लगातार शामिल रहे। इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 3.85 लाख सब्सक्राइबर्स थे। उनकी ट्रैवल रील्स और व्लॉग्स लाखों लोगों को घूमने की प्रेरणा देते थे।

निधन की खबर से फैंस, दोस्त और इन्फ्लुएंसर कम्युनिटी सदमे में है। साथी क्रिएटर्स जैसे डॉ. विवेक बिंद्रा, परमवीर बेनीवाल और आकाश मल्होत्रा ने श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button