उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मैनपुरी में नाबालिग का अपहरण और गैंगरेप, पुलिस पर बड़ा आरोप

मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने गैंगरेप की शिकायत को छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज कर मामले को हल्का करने की कोशिश की। परिजनों ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता के पिता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 6 जून को उनकी बेटी खेतों में चारा लेने गई थी, जहां अमित, भानु और रमन ने अवैध हथियार दिखाकर उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने 6 दिनों तक नाबालिग के साथ गैंगरेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया। 13 जून को पीड़िता आरोपियों को चकमा देकर घर पहुंची और अपनी चाची को आपबीती सुनाई।

परिजन पीड़िता को लेकर बरनाहल थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी ने कथित तौर पर दबाव बनाकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए और गैंगरेप की बजाय छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने एसपी से गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button