उत्तराखंड

टिहरी के थत्यूड़ मार्ग पर भीषण हादसा: 50 मीटर खाई में गिरा डंपर, इतने लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में थत्यूड़ मोटर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक डंपर वाहन सड़क की दीवार बैठने के कारण 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक रितेश, पुत्र रघुदास, ग्राम बागी, जौनसार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना 25 मई 2025 की देर रात करीब 12 बजे की है, जब डंपर (वाहन संख्या UK16 CA 0375) बंदरकोट से दो किलोमीटर आगे थत्यूड़ मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पुलिस के अनुसार, सड़क की दीवार के अचानक बैठ जाने से वाहन का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हुआ। हादसे के समय आसपास के अन्य वाहन चालकों ने रितेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन शव डंपर के नीचे फंस गया, जिसके कारण वे सफल नहीं हो सके।

घटना की सूचना रात में 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कैपटी पुलिस, नैनबाग चौकी, एसडीआरएफ डाकपत्थर, और 108 एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने मृतक के शव को खाई से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button