उत्तर प्रदेशउन्नाव

उन्नाव: जयमाला के बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, बारात बिना दुल्हन लौटी; गांव के ही प्रेमी ने भगाया

उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बारात की रौनक के बीच में ही फीकी पड़ गई। दूल्हा-दुल्हन ने धूमधाम से जयमाला डाली, फोटो खिंचवाईं, बाराती खाना खाकर जनवासे में आराम करने चले गए, लेकिन सुबह जब भवरी और विदाई की रस्म का समय आया तो दुल्हन कमरे से गायब मिली।

घरवालों ने पहले तो सोचा कि शायद कहीं छिपकर मजाक कर रही होगी, लेकिन जब काफी देर तक तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो सच्चाई सामने आई – दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि प्रेमी गांव का ही एक युवक था, जिससे उसका काफी समय से अफेयर चल रहा था।

दुल्हन के पिता ने जब उस युवक से फोन पर बात की तो लड़की ने साफ कह दिया, “मैं अपनी मर्जी से जा रही हूं, अब वापस नहीं आऊंगी।” इसके बाद परिवार के पास कोई चारा नहीं बचा। बेचारे दूल्हे और बारातियों को बिना दुल्हन के ही खाली हाथ लौटना पड़ा। बारात जिस गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ आई थी, उसी शर्मिंदगी के साथ चुपचाप वापस लौटकी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुरवा पुलिस मौके पर पहुंची। दुल्हन के पिता ने प्रेमी युवक के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। दोनों फरार हैं। गांव में इस घटना ने सनसनी फैला दी है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button