उत्तर प्रदेशबरेली

बरेली फायरिंग के शूटरों के एनकाउंटर पर दिशा पाटनी के पिता का सीएम योगी को धन्यवाद: ‘जो भरोसा दिया था, उस पर खरे उतरे’

बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के परिवार के घर पर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में पुलिस एनकाउंटर में मार गिराने के बाद दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश ने कहा कि सीएम ने जो भरोसा दिया था, उस पर पूरी तरह खरे उतरे। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “मैं और मेरा पूरा परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता है। उनके मार्गदर्शन में यूपी सरकार और पुलिस भयमुक्त समाज की दृष्टि को साकार कर रही है।”

फायरिंग की घटना 12 सितंबर की तड़के बरेली के सिविल लाइंस में हुई, जहां गोल्डी ब्रार और रोहित गोदारा गैंग के दो सदस्य रविंद्र उर्फ कल्लू (रोहतक) और अरुण (सोनिपत) ने दिशा के घर पर 8-10 राउंड गोली चलाईं। गैंग ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली, दावा किया कि दिशा के परिवार ने संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान किया। जगदीश ने बताया कि घटना के बाद सीएम ने रविवार रात फोन पर बात की और पूरे राज्य का समर्थन जताया। उन्होंने कहा, “सीएम ने आश्वासन दिया कि अपराधी भूमि के अंदर भी छिपे हों, तो भी यूपी पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी। सरकार हमारे साथ है।”

17 सितंबर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, यूपी STF और हरियाणा STF की संयुक्त टीम ने ट्रॉनिका सिटी में शूटरों को घेरा। एनकाउंटर में दोनों घायल हो गए और अस्पताल में दम तोड़ दिया। चार पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। बरेली एसएसपी अनुराग आर्या ने 6 टीमों (साइबर सेल, सर्विलांस, SOG) का गठन किया था। जगदीश ने कहा, “सीएम के निर्देश पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। परिवार सुरक्षित है।” दिशा और बहन खुशबू ने अभी कोई बयान नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button