यूपी मौसम पूर्वानुमान: कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं, कोहरे से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट; बढ़ेगी राजधानी में ठंडक
उत्तर प्रदेश में मौसम का करवट बदलना जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को अधिकांश इलाकों में धूप-छांव का दौर चला, तो दक्षिणी-पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के झांसी समेत कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, बुधवार से मौसम साफ रहने के संकेत हैं, लेकिन पूर्वांचल और तराई जिलों में सुबह के समय धुंध व कोहरे की चादर बिछ सकती है। आने वाले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बाराबंकी मंगलवार को 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा, वहीं कानपुर, इटावा और मुजफ्फरनगर में रात का पारा 15 डिग्री से नीचे लुढ़क गया।
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि विक्षोभ का असर बुधवार से समाप्त हो जाएगा, लेकिन कोहरे के कारण रात्रि का तापमान और नीचे आएगा। अगले कुछ दिनों में बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है, हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। मंगलवार को राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि अधिकतम 28-32 डिग्री।
राजधानी लखनऊ में कोहरे का बढ़ता असर: ठंडक के साथ सुबह-शाम छन-छन
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही रही, लेकिन दोपहर तक धूप खिलने से दिन का तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 31.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रात का पारा 1.2 डिग्री गिरकर 16.6 डिग्री सेल्सियस रह गया। बुधवार से विक्षोभ का असर खत्म होने से मौसम साफ रहेगा, लेकिन अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आएगी।
सुबह तड़के धुंध और कोहरे का प्रकोप बढ़ेगा, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए चालक सतर्क रहें।
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में यूपी का औसत न्यूनतम तापमान 19-20 डिग्री और अधिकतम 29-31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, लेकिन कोहरे से रातें ठंडी हो जाएंगी। बारिश की कोई संभावना नहीं, लेकिन हल्की हवाओं से ठंडक का अहसास बढ़ेगा।